कानपुर: बिठूर में डीसीएम की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत

बिठूर थाना क्षेत्र के कुरसौली गांव में शनिवार दोपहर बाद भाटिया गेस्ट हाउस के आगे एक तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल सवार कक्षा 9 के छात्र आदर्श अवस्थी (9) उर्फ नमन को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आदर्श डीसीएम के पहिये के नीचे आ गया। सिर कुचलने से आदर्श की मौके पर ही मौत हो गयी। पिता सुधीर अवस्थी ने बताया आदर्श उनका इकलौता बेटा था जो बहन नम्रता के साथ टिकरा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था। दोनों अलग अलग साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। आदर्श की मौत की खबर मां विभा बदहवास हो गयी। बिठूर पुलिस ने मौके पर पहुच शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरो की मदद से टक्कर मारने वाली डीसीएम का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: बिठूर में डीसीएम की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत #SubahSamachar