कानपुर: दुकान से मोबाइल चुराकर खाते से उड़ाए दो लाख, रिपोर्ट दर्ज
बर्रा, कर्रही निवासी रविंद्र बाबू सचान की घर के पास ही किराने की दुकान है। रविंद्र ने बताया कि वह पांच नवंबर को दुकान पर बैठे थे। तभी एक युवक आया। बातों में उलझाकर काउंटर पर रखा उनका मोबाइल लेकर भाग गया। इसके बाद उन्होंने बर्रा थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। सोमवार को वह दुकान पर बैठे थे तभी उनकी नजर अपने नए मोबाइल के मैसेज पर गई। इसमें यूपीआई से दो लाख रुपये निकलने के मैसेज दिखे। उन्होंने बर्रा थाने में सूचना दी। इसके बाद साइबर थाने में दो लाख निकलने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 17:21 IST
कानपुर: दुकान से मोबाइल चुराकर खाते से उड़ाए दो लाख, रिपोर्ट दर्ज #SubahSamachar
