कानपुर: दक्षिण इकाई के लिए सदस्यता अभियान 25 तक चलेगा

कानपुर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक मंगलवार को कैंप कार्यालय कलक्टरगंज में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील बजाज की अगुवाई में हुई। इसमें सदस्यता प्रमुख सुशील गुप्ता ने बताया कि 45 दिनों तक चले अभियान में लगभग 140 स्थानीय व्यापार मंडलों ने आजीवन सदस्यता ली। 740 मतदाता व्यापारी अपने नए पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। दक्षिण क्षेत्र का चुनाव 11 जनवरी को कराया जाएगा। इसको देखते हुए सदस्यता अभियान को 25 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया है। वहीं उत्तर जिले के चुनाव के लिए बुधवार से चुनाव अधिकारी कैंप कार्यालय में नामांकन फार्म का वितरण करेंगे। इसका चुनाव 27 दिसंबर को कराया जाएगा। बैठक में राकेश सिंह, रामेश्वर गुप्ता, कृपाशंकर त्रिवेदी, चंद्र प्रकाश सोमानी, देवी खन्ना, प्रदीप पांडेय, सरताज अहमद, प्रदीप गुप्ता, प्रमोद पांडेय, संजय त्रिवेदी, पवन दुबे, गुलशन जायसवाल, अंकित मिश्रा, राजेश गुप्ता, विराट गुप्ता अनिल मिश्रा आदि थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: दक्षिण इकाई के लिए सदस्यता अभियान 25 तक चलेगा #SubahSamachar