कानपुर: महाराजपुर में आवारा सांड के हमले से किसान की मौत
महाराजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में शनिवार की शाम गाय का दूध निकालते समय एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। जिसमें किसान अशोक अवस्थी उर्फ पहलवान की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों द्वारा बताया गया कि करीब 42 वर्षीय अशोक अवस्थी गांव में पुरोहित थे। शनिवार शाम लगभग सात बजे घर पर अपनी गाय का दूध निकाल रहे थे। तभी पीछे से आवारा सांड ने हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिवार में दो बेटियां हैं। पत्नी की कई वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:14 IST
कानपुर: महाराजपुर में आवारा सांड के हमले से किसान की मौत #SubahSamachar
