कानपुर: 21 हजार दीपों संग गंगा मैया की आरती में उमड़ा सैलाब
प्राचीन आंकिन पंचवटी घाट पर बीते 8 वर्षों की मंगलवार को आयोजित गंगा मैया की आरती भी बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर महाआरती में प्रतिभाग किया और प्रसाद ग्रहण किया। गंगा आरती के दौरान पूर्व सांसद अंजूबाला, पूर्व विधायक सतीश वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कटियार सहित क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। आयोजक मंडल के आनंद प्रकाश द्विवेदी, अनुभव कटियार, प्रवीण कटियार और आंकिन के कई युवाओं ने बताया कि इसबार 21 हजार दीपों के साथ पंचवटी गंगा तट रोशन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुज द्विवेदी, अश्वनी कटियार, बीना कटियार, साेमू सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 20:07 IST
कानपुर: 21 हजार दीपों संग गंगा मैया की आरती में उमड़ा सैलाब #SubahSamachar
