कानपुर: महाराजपुर अंडरपास में लगने वाले जाम की एसीपी से शिकायत
महाराजपुर अंडरपास की स्थिति इन दिनों आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है जहां रोजाना लगने वाले लंबे जाम से राहगीर और विद्यालय के बच्चे घंटों तक फंसे रहते हैं। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई केवल आम जनता तक सीमित रहती है जबकि तहसील के अधिकारी और कर्मचारी खुलेआम उल्टी दिशा में वाहन दौड़ाते हुए नजर आते हैं। शिकायतकर्ता अमन सिंह और शुभम प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि महाराजपुर थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित इस अंडरपास से होकर नरवल तहसील जाने वाले अधिकारी करीब तीन किलोमीटर तक उल्टी दिशा में वाहन लेकर जाते हैं जिससे जाम की स्थिति और भी भयावह हो जाती है। खासकर विद्यालयों की छुट्टी के समय जब स्कूली वाहन इस जाम में फंस जाते हैं तब बच्चों को घंटों तक परेशान होना पड़ता है। क्षेत्रीय निवासी शुभम प्रताप सिंह ने एसीपी चकेरी से शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस कभी कभी वहां तैनात रहती है लेकिन उनकी कार्रवाई केवल आम राहगीरों तक सीमित रहती है। अधिकारी चाहे बड़े हों या छोटे सभी को उल्टी दिशा में जाने की छूट मिली हुई है जबकि आम जनता पर चालान की मार पड़ती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:22 IST
कानपुर: महाराजपुर अंडरपास में लगने वाले जाम की एसीपी से शिकायत #SubahSamachar
