कानपुर: सेंट्रल स्टेशन पर रही सतर्कता, चलाया गया चेकिंग अभियान
सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार को भी अलर्ट रहा। चप्पे-चप्पे पर कंट्रोल रूम के जरिए नजर रखी गई। जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने अभियान चलाया। इस दौरान जवानों को निर्देशित किया गया कि खास तौर पर भीड़-भाड़ बढ़ने पर निगरानी जरूर करें। किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उधर, झकरकटी बस अड्डे पर भी सतर्कता बरती गई। यहां पुलिस लगातार गश्त करती रही और चेकिंग भी की। दिल्ली बम धमाके के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद से जीआरपी और आरपीएफ जवान लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। मंगलवार को भी हर प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त जवान तैनात रहे। साथ ही, रेलवे सटेशन परिसर, पार्सलघर, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, पार्किंग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। फुटओवर ब्रिज पर भी छानबीन की गई और संदिग्धों से रोक-रोककर उनकी जानकारी ली गई। दिल्ली रूट से आने वाली ट्रेनों में भी खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ते के साथ छानबीन की गई। बेवजह स्टेशन परिसर में घूमने वालों से पूछताछ की गई। आरपीएफ जवानों ने रेलवे कर्मियों के साथ ट्रैक पर पेट्रोलिंग भी की। स्टॉल संचालकों और कुलियों से अपील की गई कि अगर कहीं भी कुछ संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस या कंट्रोल रूम पर सूचना दें। चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 19:06 IST
कानपुर: सेंट्रल स्टेशन पर रही सतर्कता, चलाया गया चेकिंग अभियान #SubahSamachar
