कानपुर: जुलूस निकालकर प्रत्याशियाें ने कराया नामांकन
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल की दक्षिण इकाई गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने ढोल-नगाड़ा के बीच जुलूस निकाल करके नामांकन कराया। रविवार को भी नामांकन कराया जाएगा। पहली बार हो रहे चुनाव के लिए 20 पदों के लिए 35 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। त्रैवार्षिक चुनाव में एक अध्यक्ष, एक महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष, दो वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो वरिष्ठ मंत्री, पांच उपाध्यक्ष, पांच मंत्री, एक प्रचार मंत्री और दो संगठन मंत्री का चयन किया जाना है। अध्यक्ष पद के लिए ज्यादा जद्दोजहद देखी जा रही है। अध्यक्ष और महामंत्री दोनों पदों के लिए नामांकन कराने वाले निर्मल त्रिपाठी ने व्यापारियों के साथ बारादेवी चौराहा के पास से लेकर चुनाव कार्यालय तक जुलूस निकाला। महामंत्री पद के लिए ही अरविंद सचान ने नामांकन कराया। मुख्य चुनाव अधिकारी रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि रविवार को दोपहर दो बजे से चार बजे तक नामांकन होंगे। 12 जनवरी को नामांकन वापसी की प्रक्रिया होगी। 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 18 जनवरी को मतदान होगा। उसके बाद मतगणना होगी। शाम सात बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:24 IST
कानपुर: जुलूस निकालकर प्रत्याशियाें ने कराया नामांकन #SubahSamachar
