कानपुर: धूप निकलने से मिली राहत, छतों में कपड़े ही कपड़े दिखे
दिसंबर के जाते-जाते सोमवार को मौसम ने कुछ राहत दी। दोपहर बाद धूप निकलने से ग्रामीणों को राहत मिली वहीं पशुओं और वन्य जीवों ने भी राहत महसूस की। बीते तीन दिनों बाद सूर्य निकलने से छतों के ऊपर सैकड़ों की संख्या में कपड़े सूखते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 10:34 IST
कानपुर: धूप निकलने से मिली राहत, छतों में कपड़े ही कपड़े दिखे #SubahSamachar
