कानपुर: बीहूपुर का महिला सुलभ शौचालय ताला में जकड़ा, स्वच्छता अभियान बना मजाक

भीतरगांव ब्लॉक के बीहूपुर गांव में बना महिला सामुदायिक शौचलय ताला से जकड़ा है। महीनों से बंद महिला कॉम्प्लेक्स शासन का स्वच्छता मिशन यहां फेल नजर आता है। ग्रामीणों के मुताबिक, ताला बंद रहने के बावजूद तैनात कर्मचारियों का भुगतान सचिव द्वारा किया जाता रहता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: बीहूपुर का महिला सुलभ शौचालय ताला में जकड़ा, स्वच्छता अभियान बना मजाक #SubahSamachar