ज्योतिर्मठ: पुलना भ्यूंडार के सामने की पहाड़ी पर लगी आग, जान जोखिम में डाल पहुंचने का प्रयास कर रही टीम
ज्योतिर्मठ। पुलना भ्यूंडार के सामने की पहाड़ी पर लगी आग ने पार्क प्रशासन की मुश्कीलें खड़ी कर दी है। आग पर काबू पाने के लिय वन विभाग की टीम की टीम प्रभावित क्षेत्र मे पहुंचने के लिय प्रयास कर रही है, पुलना के ग्रामीणों ने आज स्थानीय मान्यताओं का सम्मान करते हुए, रेंज कर्मचारियों एवं ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से वर्षा एवं वनाग्नि शमन की कामना हेतु इष्टदेव 'बगड़वाल देवता' की पूजा-अर्चना संपन्न की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 18:37 IST
ज्योतिर्मठ: पुलना भ्यूंडार के सामने की पहाड़ी पर लगी आग, जान जोखिम में डाल पहुंचने का प्रयास कर रही टीम #SubahSamachar
