हर्ष फायरिंग से खुशियां मातम में बदली: ग्रेटर नोएडा में 10 साल के बच्चे के सिर में गोली लगी, ICU में भर्ती
जारचा कोतवाली क्षेत्र के नगला चमरू गांव में रविवार देर रात बारात चढ़ के दौरान फायरिंग में घायल बच्चे की हालत गंभीर बन हुई है। फायरिंग में 10 वर्षीय बच्चे कृष के सिर में गोली लगी है। उसका ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बच्चे की हालत नाजुक है। आईसीयू में उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक नगला चमरू निवासी सतीश की बेटी की शादी में बारात खैरपुर गांव से आई थी। रात करीब 10 बजे चढ़त के दौरान दोनों पक्षों में खुशी का माहौल चरम पर था। इसी दौरान एक पक्ष की ओर से लाइसेंसी पिस्टल से अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई। उसी वक्त बारात देखने पहुंचे सुनील प्रजापति के 10 वर्षीय कृष को गोली जा लगी। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और जश्न मातम में बदल गया। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 09:58 IST
हर्ष फायरिंग से खुशियां मातम में बदली: ग्रेटर नोएडा में 10 साल के बच्चे के सिर में गोली लगी, ICU में भर्ती #SubahSamachar
