नगर परिषद संतोषगढ़ में 21-22 जनवरी को जोड़ मेला

नगर परिषद संतोषगढ़ में 21-22 जनवरी को जोड़ मेले का आयोजन होगा। श्री गुरु रविदास जोड़ मेला कमेटी अध्यक्ष बलवंत सिंह ने रविवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि 21 जनवरी को शोभायात्रा का आगाज ऐतिहासिक गुरु रविदास मंदिर संतोषगढ़ से प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान करेंगे। जबकि 22 जनवरी के आयोजन में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गड़ी मुख्य रूप से पहुंचेंगे। इस दौरान संत समाज की ओर से जहां गुरु रविदास महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा। वहीं पंजाब के प्रसिद्ध गायक बलराज बिलगा विजय रंगीला आदि प्रसिद्ध गायक भी गुरु रविदास जी के शब्दों का गुणगान करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नगर परिषद संतोषगढ़ में 21-22 जनवरी को जोड़ मेला #SubahSamachar