झांसी: गुटखा कारोबारी के मुनीम से लूट मामले में फरार चल रहे दो और आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, जानकारी देते एसपी देहात
थाना चिरगांव इलाके के हाईवे पर गुटखा व्यापारी के मुनीम से लूट के फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया है। आरोपियों के पास से दो तमंचा, पांच लाख कैश, मोबाइल फोन, 58 कूपन थैला बरामद किया है। दोनों आरोपी नरेश परिहार, जितेंद्र पटेल एमपी दतिया के निवासी है। पुलिस के मुताबिक 11 जनवरी को कारोबारी विष्णु गुप्ता का मुंशी तकादे में मिली रकम वसूलकर कार से झांसी लौट रहा था। विष्णु का ड्राइवर रक्सा के पाली पहाड़ी गांव निवासी विकास पाल साथ गया था। शाम करीब 6:30 बजे सेमरी टोल प्लाजा के आगे दो बाइक सवार युवकों ने कार रुकवाकर मुंशी से रुपयों भरा बैग छीन लिया था। घटना की सूचना करीब 45 मिनट बाद दी गई। मुंशी पर शक होने पर पहले उससे पूछताछ हुई लेकिन उसकी भूमिका नहीं निकली। इसके बाद पुलिस ने कई बार झांसी-कानपुर हाईवे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। विकास का हावभाव संदिग्ध मिला। पूछताछ करने पर घटना में शामिल होने की बात मान ली। उसने पुलिस को बताया कि अक्सर मोटी रकम की रिकवरी होती है। इस रकम पर हाथ साफ करने के लिए उसने अपने दोस्त दतिया निवासी नरेश एवं जितेंद्र को शामिल किया। तयशुदा समय पर दोनों बाइक से सेमरी टोल प्लाजा के आगे मौजूद थे। नरेश के कार खराब होने की बात कहने पर उसने गाड़ी रोक दी। इसके बाद दोनों मुंशी के हाथों से रुपयों भरा बैग छीनकर भाग निकले। किसी को शक न हो इसके लिए उसके साथ भी मारपीट की। आरोपी ड्राइवर विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है। नरेश और जितेंद्र की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर दोनों मुठभेड़ में पकड़े गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 07:02 IST
झांसी: गुटखा कारोबारी के मुनीम से लूट मामले में फरार चल रहे दो और आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, जानकारी देते एसपी देहात #SubahSamachar
