स्पेशल ट्रेनों के निकलने से पौने दो घंटे खड़ी रही झांसी पैसेंजर
झांसी से कानपुर होकर लखनऊ जाने वाली झांसी पैसेंजर मंगलवार सुबह करीब डेढ़ घंटे विलंब से गंगाघाट रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद लगातार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को निकाला जाने लगा, जिससे ट्रेन रेलवे स्टेशन पर और पौने दो घंटे तक खड़ी रही। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। इस बीच कई यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जताई। सुबह 9:35 बजे आने वाली डाउन झांसी पैसेंजर 10:50 बजे गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर पहुुंची। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफार्म पर एक की डाउन रेल लाइन पर ही खड़ा कर दिया गया और एक के बाद एक चार स्पेशल ट्रेनें मेन रेल लाइन से निकाली गई। इसी दौरान शताब्दी और वंदेभारत सुपरफास्ट ट्रेनों को भी निकाला गया। इस कारण 12:35 बजे तक झांसी पैसेंजर ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक शकील ने बताया कि मेन रेल लाइन से स्पेशल व सुपरफास्ट ट्रेनों के निकाले जाने के कारण ट्रेन को खड़ा किया गया। 12:35 बजे ट्रेन लखनऊ को रवाना हुईं। इस कारण पौने दो घंटे तक ट्रेन के खड़े होने से यात्री परेशान रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 17:56 IST
स्पेशल ट्रेनों के निकलने से पौने दो घंटे खड़ी रही झांसी पैसेंजर #SubahSamachar
