झांसी: कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 40/50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

एसएसपी कार्यालय परिसर में हंगामा करने पर नवाबाद थाना पुलिस ने कुशवाहा समाज के अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाहा और चरण सिंह कुशवाहा सहित 40/50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बालू खदान पर मजदूर की मौत पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के बाद भी बुधवार को कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाहा, चरण सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस बीच एसपी ग्रामीण व जुगल किशोर के बीच झड़प हो गई। जेल चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने नवाबाद थाने में तहरीर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 06:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झांसी: कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 40/50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज #SubahSamachar