झांसी: जीवित होने का प्रमाणपत्र देने के लिए कोषागार में जुटी भीड़

कलक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार में सुबह 10 बजे से पेंशनरों का मजमा लग रहा है। साल में एक बार नवंबर एवं दिसंबर में जीवित होने का प्रमाणपत्र देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा के बाद भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में पेंशनर कोषागार कार्यालय पहुंच रहे हैं। वहीं, फार्म जमा करने के लिए काउंटरों पर लाइनें लग रही हैं। पेंशनभाेगी कर्मियों को हर साल जीवित होने का प्रमाण पत्र देना होता है। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से पेंशनर जीवित प्रमाणपत्र दे सकते हैं। इसके बावजूद फार्म भरवाने से लेकर इसे जमा कराने के लिए पेंशनरों की भीड़ जुट रही है। जिला कोषागार अधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि पोर्टल पर कहीं से भी पेंशनर जीवित होने का प्रमाणपत्र दे सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 06:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झांसी: जीवित होने का प्रमाणपत्र देने के लिए कोषागार में जुटी भीड़ #SubahSamachar