झांसी: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का मनाया जन्मदिन

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के 70वें जन्मदिन समारोह में झांसी–चित्रकूट मंडल के प्रभारी लालाराम अहिरवार ने कहा कि प्रदेश सरकार की गरीब, मजदूर और किसान विरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है। ऐसे में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी सुप्रीमो को सीएम बनाना चाहती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने और युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया। कुंज वाटिका में हुए समारोह में विशिष्ट अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी रविकांत मौर्य ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम करते हुए संगठन को मजबूत करें। झांसी जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जिले झांसी की चारों सीटें बसपा जीतेगी। मंडल संयोजक मुकेश अहिरवार, मंडल संयोजक भाईचारा अनीश राईन, मंडल प्रभारी रामबाबू चिरगैया, मानवेंद्र पटेल, कैलाश पाल, मुन्ना पाली, बीके गौतम, जिलाध्यक्ष जालौन बृजेश जाटव आदि ने भी सभा को संबोधित किया। संचालन साबिर खान व महाराज सिंह पाल ने किया। कार्यक्रम में ठाकुर विपिन सिंह, चंद्रत्रिलोक राजपूत, चंद्रदत्त गौतम, पवन चौधरी आदि मौजूद रहे। वहीं, मंडल की तीनों जिलों से पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। नारे लगाकर कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 06:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झांसी: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का मनाया जन्मदिन #SubahSamachar