झांसी: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें महिला खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रा वेलकम यादव दौड़, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट व डिस्क थ्रो में अव्वल रहीं। टेबिल टेनिस में पहले स्थान पर कल्पना विश्वकर्मा और दूसरे स्थान पर रागिनी यादव रहीं। 800 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर वेल्कम यादव, दूसरे स्थान पर पायल और तीसरे स्थान पर लाली रहीं। बैडमिंटन में प्रथम स्थान हिमानी सेन और दूसरा स्थान रागिनी यादव ने पाया। जेवलिन थ्रो में पहले स्थान पर वेल्कम यादव, दूसरे स्थान पर रागिनी और तीसरे स्थान पर उमा यादव रहीं। शॉटपुट में पहले स्थान पर वेल्कम यादव, दूसरे स्थान पर पारुल यादव और तीसरे स्थान पर खुशी रहीं। ऊंची कूद में प्रतिमा ने प्रथम और पायल ने द्वितीय स्थान पाया। डिस्क थ्रो में वेल्कम यादव, साधना और खुशी ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। वाद विवाद प्रतियोगिता में तनु कश्यप ने पहला और सुनयना ने दूसरा स्थान पाया। सोलो सिंगिंग यानी एकल गायन में सना अली प्रथम और नायशा जायसवाल ने द्वितीय स्थान पर रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 08:03 IST
झांसी: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन #SubahSamachar
