मकान से जेवरात और 20 हजार रुपये चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध

शहर नरवाना की भगत सिंह कॉलोनी में एक मकान से सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये चोरी हो गए। सीसीटीवी में तीन संदिग्ध मकान से निकलते हुए दिखाई दिए। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शहर के धौला कुआं निवासी सचिन ने पुलिस एफआईआर में बताया कि उसके जानकार भगत सिंह कॉलोनी में रहते हैं। छह नवंबर को उनका पूरा परिवार जयपुर गया हुआ था। उनकी लड़की कई दिनों से बीमार चल रही है, जिससे उसका इलाज जयपुर चल रहा है। इस दौरान रात को अज्ञात युवक मकान में घुस गए। वह मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। गली में लगे सीसीटीवी में तीन युवक मकान से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मकान से जेवरात और 20 हजार रुपये चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध #SubahSamachar