जाजमऊ पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को दबोचा
बीती मंगलवार को जाजमऊ के ताड़बगिया इलाके में इंस्टाग्राम में स्टोरी लगाने को लेकर ससुराली और मायके पक्ष भिड़ गए थे। इस दौरान आरोपी मुस्कान ने अपने दोस्त को रामशंकर को बुला लिया। उन्नाव के कल्लूपुरवा के रहने वाला रामशंकर और उसका साथी अपाचे बाइक से मौक़ा पर पहुचा। विवाद खत्म होने के बाद गुड़िया अपने परिवार के साथ ई-ऑटो में बैठकर घर लौट रही थी। इस दौरान रामशंकर और विष्णु ने सीधा फायर झोंक दिया था। गोली ई-ऑटो के हेड लाइट में लगने से क्षतिग्रस्त हो गई थी और सवार पांच लोग बाल बाल बच गए थे। सूचना पर पहुची पुलिस को मौके पर एक खोखा मिला था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:16 IST
जाजमऊ पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को दबोचा #SubahSamachar
