Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष बोले- तीन सालों से जोगिंद्रनगर के विकास पर लगा ग्रहण

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र में विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है। विकास को कांग्रेस सरकार ने पूर्ण विराम लगाया दिया है। पूर्व सरकार में जोगिंद्रनगर क्षेत्र का समुचित विकास किया गया है। कहा कि स्थानीय विधायक प्रकाश राणा के नेतृत्व में इलाके का हर दृष्टि से पूर्व में विकास करवाया है, लेकिन अब यहां की अनदेखी की जा रही है। कहा कि जोगिंद्रनगर हलके का दौरा किया जाएगा। फिलहाल वह जोगिंद्रनगर होकर नुरपूर की तरफ जा रहे हैं। जोगिंद्रनगर आने कार्यक्रम फिर से बनेगा। कार्यक्रम के दौरान अन्य चीजों पर बातचीत की जाएगी। डॉक्टरों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि घटना घटित क्यों हुई, इस बारे जानने की जरूरत है। हालांकि सीएम ने इस बारे दोबारा जांच की बात कही है। डॉक्टर की बर्खास्तगी जल्दबाजी का निर्णय है। डॉक्टर को न हाथ उठाना चाहिए था और न ही मरीज को लात उठानी चाहिए थी। प्रदेश सरकार को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 11:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष बोले- तीन सालों से जोगिंद्रनगर के विकास पर लगा ग्रहण #SubahSamachar