Jagdalpur Accident: चार पहिया वाहन और दो बाइक में हुई भिड़ंत, एक की मौत, चालक मौके से हुआ फरार
कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चिचाड़ी पुल में गुरुवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन और दो बाइक में भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर आ पहुंची। जहां शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। साथ ही वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि नेशनल हाईवे 30 पर चिचाड़ी पुल पर दो बाइक सवार जा रहे थे। अचानक से पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने दोनों बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य तीन लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटना के बाद से वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना के बाद से वाहन चालक की तलाश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 21:50 IST
Jagdalpur Accident: चार पहिया वाहन और दो बाइक में हुई भिड़ंत, एक की मौत, चालक मौके से हुआ फरार #SubahSamachar