VIDEO : गाजियाबाद में बूंदाबांदी, 4 डिग्री लुढ़का पारा

बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री गिरावट के साथ 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री नीचे आकर 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सुबह करीब 7:45 बजे गरज के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालांकि, एक दिन पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जिसके बाद गर्मी महसूस हुई।रात में भी लोगों को सर्दी का एहसास नहीं हुआ। मौसम वैज्ञानिक डॉ यूपी शाही ने बताया कि शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे। जहां-था बूंदाबादी भी हो सकती है तापमान में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। उधर बूंदाबांदी होने के बाद किसनेों ने भी राहत की सांस ली है। गेहूं की फसल के लिए यह बूंदाबांदी फायदेमंद बताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 08:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजियाबाद में बूंदाबांदी, 4 डिग्री लुढ़का पारा #SubahSamachar