भिवानी: सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने किया तोशाम में एसटीपी का औचक निरीक्षण
सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने तोशाम कार्यक्रम के दौरान कस्बे में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से एसटीपी के पानी को खेती में प्रयोग किए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी ली। विभाग के अधिकारियों ने केबिनेट मंत्री को बताया कि एसटीपी प्लांट से साफ किए गए पानी को खेती में प्रयोग लाया जा सकता है, जिससे किसानों को लाभ होगा। इस पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से एक प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि उसको अमलीजामा पहनाया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:33 IST
भिवानी: सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने किया तोशाम में एसटीपी का औचक निरीक्षण #SubahSamachar
