सरौली में ध्वस्त जल टंकी पर किसानों की गुहार, सिंचाई विभाग ने दिया शीघ्र मरम्मत का आश्वासन

चंदौली जिले के टांडाकला क्षेत्र के सरौली ग्राम सभा में रिबोर नलकूप 2024-25 योजना के तहत लगाई गई पानी की टंकी के बीते चार दिन पूर्व एकाएक ध्वस्त हो जाने के बाद क्षेत्र के किसानों में हड़कंप मच गया है। नलकूप संख्या 178 एमजी पर बनी यह मुख्य पानी की टंकी अब तक सिंचाई के लिए पानी वितरण का केंद्र थी। इसके धराशाई हो जाने से नलकूप बंद हो गया है, जिससे किसानों की गेहूं की फसल की सिंचाई ठप पड़ गई है।ग्राम सभा के किसान लालता यादव ने बताया कि टंकी को बने अभी एक साल भी नहीं हुआ है। बीते चार रोज पहले रात करीब 8:00 बजे यह अचानक गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी किसान पास में मौजूद नहीं था, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। किसान ने बताया कि इस मुख्य टंकी से पानी इकट्ठा होने के बाद, जमीन के अंदर पाइप बिछाकर 200 मीटर के दायरे में बनी छोटी टंकियों तक पानी जाता था, जिससे किसान अपने खेतों में पाइप लगाकर आसानी से सिंचाई कर पाते थे।सिंचाई रुकने से किसानों को अब अपनी गेहूं की फसल सूखने का डर सता रहा है। किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द टंकी का पुनर्निर्माण कराने की अपील की है, ताकि समय पर सिंचाई हो सके और उनकी फसल बर्बाद होने से बच जाए। इस संबंध में जब सिंचाई विभाग के अधिकारी शरद गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मौसम थोड़ा सा साफ़ होने पर, जल्द ही टूटी हुई टंकी का निर्माण करवाकर नलकूप को पुनः चालू कर दिया जाएगा, जिससे किसानों की सिंचाई की समस्या दूर हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सरौली में ध्वस्त जल टंकी पर किसानों की गुहार, सिंचाई विभाग ने दिया शीघ्र मरम्मत का आश्वासन #SubahSamachar