सोनीपत: युवा इनेलो सम्मेलन 21 जनवरी को, राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला करेंगे शिरकत
इनेलो ने संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए 21 जनवरी को युवा सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी है। युवा सम्मेलन को इनेलो के राष्ट्रीय प्रभारी करण चौटाला संबोधित करेंगे। सोनीपत जिले के कार्यकर्ताओं के साथ वीरवार को प्रदेश महासचिव प्रदीप गिल ने बैठक करके कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ड्यूटी लगाई। बैठक की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष विकास मलिक ने की। इस मौके पर पुराने कार्यकर्ता फूल कुंवार चौहान को जिला प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया। प्रदीप गिल ने कहा इनेलो में ही कार्यकर्ता का मान सम्मान मिलता है, पार्टी में दरी बिछाने वाले कार्यकर्ता को विधायकों से ज्यादा इज्जत है। उन्होंने कहा आज युवा बेरोजगार है युवाओं में नशा फैलता जा रहा है। परंतु सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। सरकार युवाओं के कल्याण के लिए एक भी योजना नहीं लेकर आ रही। हरियाणा में ग्रुप ए और ग्रुप बी की सारी नौकरियां बाहर के लोगों को दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:49 IST
सोनीपत: युवा इनेलो सम्मेलन 21 जनवरी को, राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला करेंगे शिरकत #SubahSamachar
