टोहाना में बेसहारा पशुओं का बढ़ता आतंक, लड़ते-लड़ते रिहायशी गली में घुसे
टोहाना के दमकोरा रोड इलाके में बेसहारा पशुओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, देर रात्रि के समय बेसहारा पशु लड़ते लड़ते रिहायशी कॉलोनी की गलियों में चले गए। जहां लोगों में दहशत का माहौल हो गया। इन बेसहारा पशुओं के लड़ने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके चलते लोग डर के चलते अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए। शहर में बढ़ते बेसहारा पशुओं की संख्या से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है तथा प्रशाशन से इसका स्थाई हल करने की मांग कर रहा है ताकि लोग भय मुक्त जीवन यापन कर सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 09:59 IST
टोहाना में बेसहारा पशुओं का बढ़ता आतंक, लड़ते-लड़ते रिहायशी गली में घुसे #SubahSamachar