ग्रेटर नोएडा: जेवर के थोरा गांव में कूड़े का अंबार, जलते कचरे से बढ़ा प्रदूषण
जेवर के थोरा गांव में कूड़े का विशाल ढेर पसरा हुआ है। जल रहे कचरे से उठ रहा धुआं वायु प्रदूषण को लगातार बढ़ा रहा है। लगभग 500 वर्ग मीटर में फैला तालाब गंदगी से लबालब जाम है। जल निकासी की व्यवस्था चरमरा गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:27 IST
ग्रेटर नोएडा: जेवर के थोरा गांव में कूड़े का अंबार, जलते कचरे से बढ़ा प्रदूषण #SubahSamachar
