VIDEO: ये कैसा रैन बसेरा...रजाई-गद्दे, पानी, प्रकाश के इंतजाम नहीं

बेसहारा एवं असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए रेलवे स्टेशन पर बनाया गया रैन बसेरा सिर्फ टेंट लगाकर पालिका प्रशासन द्वारा खानापूर्ति कर दी गई। ना तो यहां पर लोगों के रुकने के लिए रजाई गद्दे हैं और ना ही शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था। ऐसे में सर्द रातों में बेसहारा लोगों की मदद के लिए बनाया गया रैन बसेरा असहाय लोगों को मुंह चिढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।इतना ही नहीं रात के समय पीने के पानी, शौचालय एवं प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में रैन बसेरा खाली पड़ा रहता है। जिसकी और पालिका एवं रेल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। पालिकाध्यक्षा रानी गुप्ता का कहना है कि अभी रैन बसेरा बनाया गया है। जल्द ही इसमें रजाई-गद्दों समेत अन्य इंतजाम कराए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: ये कैसा रैन बसेरारजाई-गद्दे, पानी, प्रकाश के इंतजाम नहीं #SubahSamachar