नारनौल में 80 वर्षीय महिला को बातों में उलझाकर कानों के आभूषण लेकर दो युवक फरार

शहर में एक 80 वर्षीय महिला को बातों में उलझाकर कानों के आभूषण लेकर दो युवक फरार हो गए। मामला शुक्रवार सुबह करीब दस बजे का है। युवकों ने बुजुर्ग महिला को रास्ता पूछने के बहाने से रोका और फिर घटना को अंजाम देकर भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला फ्रांसखाना निवासी मूर्ति देवी शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने बड़े बेटे के घर से छोटे बेटे के घर परशुराम कॉलोनी जा रही थी। जब वह ट्रॉमा सेंटर के पास पहुंचीं पीछे से एक युवक ने उन्हें रोककर सतनाली जाने का रास्ता पूछा। इसके बाद एक अन्य युवक स्कूटी पर आया और महिला से थैले में रखे कूपन निकालने के लिए कहने लगा। जब महिला ने मना किया तो वह दबाव बनाते रहे और खुद को बेटे जैसा बताते हुए भरोसा दिलाने लगे। इस दौरान बातों में उलझाकर युवकों ने बुजुर्ग महिला के कानों से सोने के कुंडल उतार लिए और फरार हो गए। परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पहुंचे और पुलिस में शिकायत दी। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल में 80 वर्षीय महिला को बातों में उलझाकर कानों के आभूषण लेकर दो युवक फरार #SubahSamachar