VIDEO : झज्जर के बेरी में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी पति की हत्या
महराणा गांव में युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। मृतक मोहित की शादी एक वर्ष पहले हिसार के धर्मखेड़ी में हुई थी। मृतक की पत्नी इस रिश्ते से खुश नहीं थी और उसका पहले ही अपने गांव के सत्यवान नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध थे। उन्होंने मोहित को अपने रास्ते से हटाने के लिए एक योजना बनाई। इस योजना के अनुसार सत्यवान ने अपने गांव में काम करने वाले एक प्रवासी मजदूर को अपने साथ लिया। योजना के अनुसार दो मार्च की शाम को सत्यवान और प्रवासी मजदूर निवासी डोरी कड़ईयां गुजरात हाल धर्मखेड़ी हिसार निवासी राज सूर्यवंशी गांव महराणा पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी को कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया। पहचान में ना आए, इसके लिए सत्यवान ने राज सूर्यवंशी को मोहित को बुलाने के लिए भेज दिया। इसके बाद मोहित और राज सूर्यवंशी कुछ दूरी पर खड़ी सत्यवान की गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर मोहित को दो गोलियां मारी, जिससे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात में प्रयोग हथियार को राज सूर्यवंशी वारदात के करीब 10 दिन पहले ही यूपी से खरीद कर लाया था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सीआईए झज्जर व थाना दुजाना की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 16:22 IST
झज्जर के बेरी में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी पति की हत्या #SubahSamachar