VIDEO : जौनपुर में पिकअप ने जंघई फाटक का बूम तोड़ा, पुलिस मौके पर पहुंची, कार्रवाई की

जंघई स्टेशन के पूर्वी फाटक को बूम तेज रफ्तार पिकअप ने तोड़ दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया। जंघई से मछलीशहर जाने वाली सड़क पर फाटक संख्या 51बी पर मंगलवार दोपहर 2 बजे तेज रफ्तार पिकअप फाटक का बूम तोड़ दिया। छपरा से दुर्ग जा रही सारनाथ एक्सप्रेस के आने का समय हो रहा था तभी गेट मैन ने फाटक बंद कर दिया तब तक पिकअप रेलवे ट्रैक पर पहुंच चुकी थी और फाटक बंद होने पर अचानक फाटक से टकरा गयी जिससे उत्तरी बूम टूट गया गेट मैन ने तत्काल कन्ट्रोल को सूचना दी। कन्ट्रोल ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी स्टेशन मास्टर के मेमो पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच कर पिकअप को कब्जे मे ले लिया। आरपीएफ प्रभारी जंघई दीपक कुमार का कहना है की पिकअप को कब्जे मे लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 22:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जौनपुर में पिकअप ने जंघई फाटक का बूम तोड़ा, पुलिस मौके पर पहुंची, कार्रवाई की #SubahSamachar