जगरांव में कमाई कम होने पर टेलर बना बाइक चोर, चोरी की चार बाइक समेत काबू

टेलर का काम मंदा पड़ने पर गांव झोरड़ा का रहने वाला एक युवक बाइक चुराने के धंधे में उतर गया, लेकिन काम में नया होने के कारण चौथी बाइक चुराते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना हठूर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ मन्ना टेलर निवासी गांव झोरड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल कर लिया है। थाना हठूर के इंचार्ज कुलजिंदर सिंह ने बताया कि कुछ समय से धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड और बैंकों के बाहर से बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस बीच एएसआई सुल्खन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मन्ना टेलर चोरी की बाइक लेकर गांव फेरूराई से हठूर की तरफ आ रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर रास्ते में नाकाबंदी की और आरोपी को बाइक सहित पकड़ लिया। कागज़ दिखाने को कहने पर आरोपी वाहन से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर सका। सख्त पूछताछ में उसने चोरी की तीन और बाइक छुपाकर रखने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने सभी कुल चार चोरी की बाइक बरामद कर ली हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा भी किया कि वह बाइक चुराकर एक साथ बेचने की योजना बना रहा था। उसका इरादा कम से कम 10 बाइक जमा करने का था, ताकि ग्राहकों को यह कहकर बेच दे कि ये वाहन किस्तें न भरने पर जब्त किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 05:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जगरांव में कमाई कम होने पर टेलर बना बाइक चोर, चोरी की चार बाइक समेत काबू #SubahSamachar