फतेहाबाद के टोहाना में ऑनलाइन फ्रॉड मामले में पुलिस मदद से पीड़ित को मिले पूरे पैसे वापस

थाना सदर पुलिस ने साइबर ठगी से पीड़ित एक व्यक्ति को उसकी पूरी राशि वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में गांव समैण निवासी राजवीर ने बताया था कि उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 4140 रुपए की ठगी की गई थी। यह मामल पोर्टल पर 19 सितंबर के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस की तत्पर कार्रवाई के चलते राजवीर के खाते में पूरी राशि वापस आ गई। पीड़ित राजवीर ने कहा कि उसके साथ 4140 रुपए का फ्रॉड हुआ था, लेकिन अब उसके खाते में पूरे पैसे वापस आ गए हैं। इस सफल कार्रवाई में साइबर हेल्प डेस्क इंचार्ज, पीएसआई कृष्ण का विशेष योगदान रहा। थाना सदर प्रभारी शादी राम ने बताया कि पुलिस जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के टोहाना में ऑनलाइन फ्रॉड मामले में पुलिस मदद से पीड़ित को मिले पूरे पैसे वापस #SubahSamachar