अंबाला में मोहिंद्र फुटबॉल कप, पहला सेमिफाइनल मिक्की मॉडल की टीम ने 4-1 से जीता
अंबाला कैंट के वारहीरोज मेमोरियल स्टेडियम में शनिवार को चार दिवसीय मोहिंद्र फुटबॉल कप के तहत सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पहला रोचक मुकाबला मिक्की मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल व वॉरियर क्लब के बीच खेला गया। शुरूआत से ही मिक्की मॉडल टीम की टीम के खिलाड़ी तेज खेलते हुए दिखाई दिए। मिक्की मॉडल टीम के वंश ने 16वें मिनट में मुकाबले का पहला गोल किया। दूसरा गोल पेनेल्टी में फैजान ने 43वें मिनट, तीसरा गोल लक्की ने 48वें मिनट व चौथा गोल बसंत ने पेनेल्टी शूट 59वें में किया। इस मैच के दौरान वॉरियर क्लब महज एक ही गोल दाग सका। मिक्की मॉडल की टीम ने सीधे ही फाइनल में अपनी जगह बना ली। जबकि दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला कुलबीर फुटबॉल अकादमी व मॉर्निंग फुटबॉल क्लब टीम ए के बीच दोपहर 1 बजे खेला जाएगा। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:49 IST
अंबाला में मोहिंद्र फुटबॉल कप, पहला सेमिफाइनल मिक्की मॉडल की टीम ने 4-1 से जीता #SubahSamachar
