VIDEO : गाजियाबाद के गांव जावली में भट्ठे पर बनी परचून की दुकान पर हो रहा था अवैध लिंग जांच, झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारी रेड

सिविल सर्जन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पीएनडीटी टीम झज्जर ने गाजियाबाद में एक भट्ठे पर चल रहे अवैध लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया। पीएनडीटी टीम में पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार, डॉ बसंत दुबे, डॉ कनुप्रिया एवं श्री विनोद कुमार शामिल रहे। टीम ने प्रलोभन ग्राहक के जरिए सतिंदर नाम के एजेंट से संपर्क किया, जो सोनिया हॉस्पिटल नांगलोई में काम करता था। सतिंदर ने 35 हजार रुपये में लिंग जांच का सौदा तय किया और प्रलोभन ग्राहक को 12 मार्च सुबह 9 बजे उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन बुलाया। पीएनडीटी टीम ने प्रलोभन ग्राहक को 35000 रुपए दिए और एक गाड़ी में ड्राइवर के साथ उद्योग विहार भेजा, जहां उसे सतिंदर मिला। सतिंदर ने प्रलोभन ग्राहक से 35000 रुपये लिए और गाड़ी में बैठ गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर में जिला गाजियाबाद के गांव जावली में भट्ठे पर बनी परचून की दुकान पर हो रहा था अवैध लिंग जांच #SubahSamachar