रामपुर और ननखड़ी क्षेत्र में एचपीएमसी नहीं खरीद रहा सेब की बोरियां, भाजपा तहसीलदार को साैंपा ज्ञापन
रामपुर और ननखड़ी क्षेत्र में एचपीएमसी के खोले गए सेब एकत्रीकरण केंद्र में सेब की बोरियां नहीं खरीदने को लेकर भाजपा ने तहसीलदार रामपुर उमेश शर्मा के माध्यम से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को ज्ञापन सौंपा और सरकार से शीघ्र अति शीघ्र सभी सेब एकत्रीकरण केंद्रों में पहले की तर्ज पर सेब की बोरियां खरीदने की मांग उठाई। भाजपा नेता कौल सिंह नेगी की अध्यक्षता में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार से मिला। कौल ने कहा कि रामपुर उपमंडल के 12/20, नरेण क्षेत्र और ननखड़ी में एचपीएमसी की ओर से खोले गए सेब खरीद केंद्रों में बागवानों की सेब की बोरियां नहीं खरीदी जा रहीं। इसके कारण बागवानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। कहा कि इस बार की आपदा और ओलावृष्टि से पहले ही बागवान परेशान हैं। अधिकतर सेब गिर चुका है और सेब सड़ने की कगार पर है। वहीं सड़कें बंद होने और मंडी में उचित दाम न मिलने से बागवान बहुत ज्यादा दुश्वारियां झेलने को मजबूर हैं। ऐसे समय में सरकार और एचपीएमसी बागवानी विरोधी निर्णय लेकर बागवानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रही है। उन्होंने सेब खरीद केंद्रों में बागवानों के सी ग्रेड सेब शीघ्र खरीदने और बागवानों की समस्याओं का गंभीरतापूर्वक यथाशीघ्र समाधान करने की मांग उठाई है। वहीं, चेताया है कि यदि समय रहते समस्याएं नहीं सुलझी तो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मंडल महामंत्री राम मूर्ति चैहान, विजय गुप्ता, श्याम लाल मेहता, यशपाल पालसरा, सुनील नेगी, तिलक राज सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 14:22 IST
रामपुर और ननखड़ी क्षेत्र में एचपीएमसी नहीं खरीद रहा सेब की बोरियां, भाजपा तहसीलदार को साैंपा ज्ञापन #SubahSamachar