चलौंठी में दरारें आने के बाद मकान व होटल करवाया खाली, मंत्री सहित प्रशासन की अधिकारी माैके पर पहुंचे

शिमला के भट्ठाकुफर के बाद अब चलौंठी में छह मंजिला मकान में दरारें आने के बाद इसे खाली करवा दिया गया है। इसके अलावा एक होटल को भी खाली किया गया है। शनिवार सुबह ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा एडीसी दिव्यांशु सिंगल, एसडीम ग्रामीण मंजीत शर्मा भी माैके पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि मकान के ठीक नीचे फोरलेन की टनल का निर्माण किया जा रहा है। इससे कारण जमीन धंस गई है। इस दाैरान मंत्री अनिरुद्ध सिंह को लोगों ने अपना दर्द बयां किया। कहा कि फोरलेन निर्माण में लापरवाही से भारी नुकसान हो रहा है। लोगों ने निर्माण कार्य को रोकने की मांग उठाई। मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि जिन मकानों में दरारें आई हैं, उनका अधिग्रहण किया जाए। सड़क पर दरारें आने की वजह से संजाैली-ढली बाईपास पर वाहनों की आवाजाही बंद है। ट्रैफिक को वाया संजौली बाजार डायवर्ट किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चलौंठी में दरारें आने के बाद मकान व होटल करवाया खाली, मंत्री सहित प्रशासन की अधिकारी माैके पर पहुंचे #SubahSamachar