VIDEO: वृंदावन में कमरे के किराये को लेकर हुआ विवाद, होटल कर्मचारियों ने फाेड़ दिया श्रद्धालु का सिर

वृंदावन के ठा. श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए मुंबई से आए परिवार के एक सदस्य का होटल कर्मचारियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि होटल कर्मचारियों ने श्रद्धालु का सिर फोड़ दिया। पीड़ित श्रद्धालु ने थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध शिकायत की है। मामला रविवार का है। मुंबई सेंट्रल निवासी दीपक बाघेला अपने माता पिता और तीन भाई बहनों के साथ सुबह वृंदावन पहुंचे थे। उन्होंने सौ फुटा पुल के समीप एक होटल में दो कमरे बुक किए। दीपक बाघेला ने बताया कि उनका होटल संचालक से 7800 रुपये में दो कमरों का किराया तय हुआ था, लेकिन बाद में उसने किराया 9500 रुपये कर दिया। इसको लेकर उनकी कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद होटल कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। परिजन के साथ भी गाली गलौज की। होटल कर्मचारियों की मारपीट का शिकार हुए दीपक बाघेला के सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने होटल संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: वृंदावन में कमरे के किराये को लेकर हुआ विवाद, होटल कर्मचारियों ने फाेड़ दिया श्रद्धालु का सिर #SubahSamachar