VIDEO : धरीपुरवा बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को होली की सामग्री वितरित की गईं

ध्वनि फाउंडेशन की ओर से रविवार को नौबस्ता स्थित धरीपुरवा बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को होली की सामग्री वितरित की गईं। पिचकारी, गुलाल व मास्क पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। संस्था के कोषाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने बताया कि होली रंगों व खुशियों का त्योहार है। इस महंगाई में बहुत से बच्चे पिचकारी, गुलाल न होने के कारण होली खेलने से वंचित रह जाते हैं, इसलिए यह पहल की गई है। कुल 120 बच्चों को होली की सामग्री वितरित की गई। इससे पूर्व संस्था की ओर से खाड़ेपुर गांव में भी पिचकारी, गुलाल आदि वितरित किया गया। यहां पर संस्था के अध्यक्ष समीर शुक्ला, अजय शर्मा, साहिल श्रीवास्तव, अंकुर शर्मा, आशीष अवस्थी, ऋषि आर्य, अतुल शुक्ला, वैभव अग्रवाल आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


धरीपुरवा बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को होली की सामग्री वितरित की गईं #SubahSamachar