VIDEO : हिसार पुलिस का विशेष अभियान; बुलेट मोटरसाइकिलों के पटाखे वाले साइलेंसर जब्त, 12 चालान किए

हिसार में बढ़ते शोर और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसते हुए हिसार पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने 12 बुलेट चालकों के चालान किए और मौके पर ही उनके पटाखे वाले साइलेंसर जब्त कर हटवाए। हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों में अवैध रूप से लगाए गए पटाखे वाले साइलेंसरों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने केवल चालान तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि मौके पर ही शोर करने वाले साइलेंसर हटवाकर जागरूकता का संदेश दिया। इसके साथ ही, पुलिस ने ऐसे साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों की पहचान के लिए भी अभियान तेज कर दिया है। मैकेनिकों पर भी होगी कार्रवाई हिसार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि जरूरत पड़ी तो मैकेनिकों की पहचान के लिए नकली ग्राहक भेजे जाएंगे। ऐसे मैकेनिकों पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ नोटिस भी जारी किए जाएंगे। यातायात नियमों के प्रति सख्ती इस अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है, बल्कि शहर में ध्वनि प्रदूषण को कम करना और लोगों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण यातायात का अनुभव कराना भी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार पुलिस का विशेष अभियान; बुलेट मोटरसाइकिलों के पटाखे वाले साइलेंसर जब्त, 12 चालान किए #SubahSamachar