ठंडी खुई बंगाणा में हिंदू सम्मेलन का आयोजन, बच्चों ने भी दी प्रस्तुति

ठंडी खुई बंगाणा में एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और धर्म के संरक्षण जैसे विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. हेमराज ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिंदू समाज को संगठित रहकर अपनी संस्कृति, परंपराओं और नैतिक मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और संस्कारों को मजबूत करना समय की आवश्यकता है। डॉ. हेमराज ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति और इतिहास को जानें, समाजसेवा में आगे आएं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। सम्मेलन में स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ठंडी खुई बंगाणा में हिंदू सम्मेलन का आयोजन, बच्चों ने भी दी प्रस्तुति #SubahSamachar