सोलन कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा शुरू, काव्य प्रतियोगिता में तनुज ठाकुर ने मारी बाजी

राजकीय महाविद्यालय सोलन में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एक अनकही कहानी थीम पर कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें रश्मिरथी और कनुप्रिया जैसे महाकाव्य पर लगभग 200 छात्रों ने सामूहिक कविता पाठ किया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली रहीं। इस काव्य-पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. निवेदिता पाठक, प्रो. रेणु बाला, प्रो. चमन शर्मा और प्रो. प्रमोद शामिल रहे। यह कार्यक्रम हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें उनके सहकर्मी प्रो. मनोज कुमार ने सहयोग दिया। काव्य प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें तनुज ठाकुर तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, आकांक्षा शर्मा तृतीय वर्ष ने द्वितीय और रोहित कुमार द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि प्रथम वर्ष की छात्रा निहारिका और स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा विजय लक्ष्मी को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोलन कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा शुरू, काव्य प्रतियोगिता में तनुज ठाकुर ने मारी बाजी #SubahSamachar