नशे के सौदागरों पर सख्त वार: जालंधर में हेरोइन तस्कर की संपत्ति जब्त

जालंधर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसी साल अक्तूबर में नशा तस्करी के आरोपी जॉयल कल्याण निवासी न्यू अमृत विहार, वेरका मिल्क प्लांट के पीछे, सलेमपुर मुसलमाना, जालंधर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन और 1,50,000 रुपये ड्रग मनी बरामद की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर ने आरोपी की संपत्ति को जब्त करने के आदेश जारी किए। एसीपी पश्चिम जालंधर अतिश भाटिया तथा पुलिस आयुक्त व एडीसीपी सिटी-2 जालंधर के निर्देशों पर पुलिस टीम ने मकान नंबर 508, न्यू अमृत विहार स्थित संपत्ति को विधिवत जब्त कर लिया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ यह सख्त अभियान आगे भी पूरी मजबूती से जारी रहेगा, ताकि समाज को नशे की बुराई से मुक्त किया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 06:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नशे के सौदागरों पर सख्त वार: जालंधर में हेरोइन तस्कर की संपत्ति जब्त #SubahSamachar