VIDEO: हार्टअटैक पर लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन, 38 की हुई खरीद
हार्टअटैक के मरीजों के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर बड़ी सुविधा शुरू हो गई है। उन्हें 40 हजार रुपये का निशुल्क इंजेक्शन लगाया जाएगा। 38 इंजेक्शन की खरीद हो गई है। दो-दो इंजेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज दिए हैं। दो इंजेक्शन स्टॉक में रखे हैं। हार्टअटैक के मरीज का ईसीजी करते हुए 10 मिनट में ये इंजेक्शन लगाना होगा। इससे अगले हार्टअटैक का खतरा कम होगा और मरीज की जान बच सकेगी। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हार्टअटैक पर टेनेक्टेप्लाज इंजेक्शन लगने से अगला हार्टअटैक आने का खतरा कम होता है। एक इंजेक्शन की कीमत 40 हजार रुपये है। मुंबई से ये प्राप्त हो गए हैं। सीएचसी प्रभारी की निगरानी में ये इंजेक्शन दिए हैं। दूसरे चरण में 50 इंजेक्शन के ऑर्डर दिए हैं। इंजेक्शन लगने के बाद एंबुलेंस से मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया जाएगा। इससे मरीज को जरूरी जांच और इलाज मिल सकेगा। जिला अस्पताल भी अपने स्तर से इंजेक्शन की खरीद करेगा। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार अरोड़ा ने बताया कि अभी एक इंजेक्शन है और पांच की डिमांड भेज दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:12 IST
VIDEO: हार्टअटैक पर लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन, 38 की हुई खरीद #SubahSamachar
