उसने मेरा काम छीना... मैं उसकी जिंदगी छीन लूंगा, मुरादाबाद दो दोस्तों का कत्ल
मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र के गुलाबबाड़ी चुंगी के पास शराब की दुकान के बाहर शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे ठेकेदार सारिक ने दो दोस्तों शाहनवाज उर्फ बबलू (35) और जुनैद (32) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सारिक दिल्ली में लोहे की सीट कटिंग का ठेका लेकर शाहनवाज और जुनैद से काम कराता था। इसी काम के 45 हजार रुपये शाहनवाज के सारिक पर निकल रहे थे। इन रुपयों को लेकर ही दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:01 IST
उसने मेरा काम छीना मैं उसकी जिंदगी छीन लूंगा, मुरादाबाद दो दोस्तों का कत्ल #SubahSamachar