हरियाणा ओलंपिक फुटबॉल प्रतियोगिता: सिरसा ने कुरुक्षेत्र को 2-0 से हराया, करनाल-फरीदाबाद मुकाबला रहा ड्रॉ

हरियाणा ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में सिरसा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र को 2-0 से हराया। वहीं, प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे करनाल और फरीदाबाद के बीच खेला गया मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। कोच पुनीत ने जानकारी दी कि प्रदेश में लगभग 15 साल बाद हरियाणा ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग के मुकाबले करनाल के कर्ण स्टेडियम में खेले जा रहे हैं, जबकि महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं मधुबन पुलिस अकादमी के वच्छेर स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर से महिला वर्ग की 10 टीमें और पुरुष वर्ग की 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आयोजन समिति के अनुसार, खेलों का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है ताकि हरियाणा एक बार फिर खेलों का गढ़ बन सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हरियाणा ओलंपिक फुटबॉल प्रतियोगिता: सिरसा ने कुरुक्षेत्र को 2-0 से हराया, करनाल-फरीदाबाद मुकाबला रहा ड्रॉ #SubahSamachar