जनजातीय गौरव दिवस हैंडलूम एक्सपो: जनपथ में हाथों से बुने उत्पादों की चमक, देशभर की साड़ियां-शॉल आकर्षण
जनपथ में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर हैंडलूम एक्सपो का आयोजन हुआ। इसका आयोजन वस्त्र मंत्रालय की तरफ से किया गया। इस एक्सपो के जरिए बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें दूर-दूर से भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शनी में हाथों से बुने हुए हथकरघा उत्पाद जैसे कि साड़ियां, दुपट्टे, शॉल और घरेलू सजावट का सामान प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में देशभर की प्रसिद्ध साड़ियां और शॉलों के स्टॉलों ने लोगों को आकर्षित किया। एक्सपों में मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों की साड़ियां और शॉल आम जनता को खूब पसंद आ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 15:03 IST
जनजातीय गौरव दिवस हैंडलूम एक्सपो: जनपथ में हाथों से बुने उत्पादों की चमक, देशभर की साड़ियां-शॉल आकर्षण #SubahSamachar
