Hamirpur: ग्राम पंचायत सासन में महिला पर तेजधार हथियार से हमला, खेतों से गई थी घास लाने

थाना सदर के तहत ग्राम पंचायत सासन में सनसनीखेज मामला सामने आया है। खेतों से घास लाने गई महिला पर किसी व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। महिला की पहचान रंजना कुमारी पत्नी विजय कुमार उम्र 40 साल के रूप में हुई है। महिला की गर्दन और सिर पर गंभीर चोटे लगी हैं। हमले में महिला पूरी तरह से खून लथपथ हो गई। परिजनों ने महिला को डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया। यहां पर महिला का उपचार किया जा रहा है। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक महिला खेतों में घास लाने गई थी। उस पर किसी व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। ग्राम पंचायत सासन के उपप्रधान अरूण कुमार ने बताया कि पीड़िता के जेठ यानी विजय कुमार के भाई मदन लाल ने करीब 4:30 बजे घटना की सूचना दी। इस दौरान देखा कि महिला के सिर से खून बह रहा है। महिला बेहोश पड़ी है। मौके पर दराटी, बांस का डंडा और माला गिरी थी। दराटी और बांस का डंडा खून से सना था। महिला को चादर में डालकर निजी गाड़ी में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया। यहां पर महिला का उपचार किया जा रहा है। महिला की स्थिति गंभीर बनी है। महिला का पति विजय कुमार लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच करने में जुट गई है। एएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। मामले में जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: ग्राम पंचायत सासन में महिला पर तेजधार हथियार से हमला, खेतों से गई थी घास लाने #SubahSamachar